संवाददाता.पटना.मानसून की शुरूआत ने राज्य में कहर बनकर बरपा और तेज आंधी-वर्षा के साथ ठनका गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई. राज्य भर से मिली खबर के अनुसार यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है.
राज्य के विभिन्न जिलों में अलग अलग जगहों पर ठनका गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई.आज बिहार में वज्रपात से अलग अलग जिलो के अलग अलग स्थानों पर कुल 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा रोहतास में जहॉ 6 लोगो की मौत हो गई. औरंगाबाद , नवादा एवं बक्सर में चार चार लोगो की मौत हुई. जबकि पटना और छपरा में तीन तीन लोग काल के गाल में समा गए. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.