संवाददाता.रांची.झारखंड कैबिनेट ने 15 महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई है.झारखंड राज्य में चिह्नित परिवारों के सदस्यों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की स्वीकृति दी गई. खान पर्षद, हजारीबाग में कार्यरत कर्मियों का झारखंड राज्य के शहरी स्थानीय निकायों में समायोजन का प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई.
प्राथमिक एवं मध्य सरकारी विद्यालयों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 2016-17 में 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति, केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत 89 मॉडल विद्यालयों को राज्य योजना के तहत स्थानांतरित करते हुए संचालित करने की स्वीकृति, जामताड़ा जिला अंतर्गत जामताड़ा (तिलाबाद) से लादना डैम पथ (लंबाई 11.50 किमी) के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण कार्य के लिए 28,69,91,200 रुपये की स्वीकृति दी गई. गोड्डा जिला अंतर्गत घौरीचक-दिग्घी पथ (लंबाई 22.30 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (भू-अर्जन सहित) कार्य के लिए 47,03,14,300 रुपये की कैबिनेट स्वीकृति दी गई.
इसके अलावा दुमका जिला अंतर्गत बेंगनथारा-नोनिया-सरवाधाम-मोनडालडीह पथ (लंबाई 22.050 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (भू-अर्जन सहित) कार्य के लिए 46,89,39,000 रुपये की स्वीकृति, दुमका जिला अंतर्गत नावाडीह-हरिपुर पथ (लंबाई 15.10 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (भू-अर्जन सहित) कार्य के लिए 33,96,91,500 रुपये की स्वीकृति, सरायकेला-खरसांवा अंतर्गत चक्रधरपुर-खरसांवा पथ (लंबाई 28.525 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (भू-अर्जन सहित) कार्य के लिए 75,57,23,900 रुपये की स्वीकृति, मनोहरपुर अंतर्गत चक्रधरपुर-सोनुआ-गोईलकेरा-मनोहरपुर पथ (लंबाई 48.915 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (भू-अर्जन सहित) कार्य के लिए 86,56,42,800 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.