इंगलिश पथरा गांव की घटना पर ध्यान गया नेताओं का

1342
0
SHARE

13344582_511483699060262_5188483360446341802_n (1)

पटना.दबंग विधायक के भतीजा व लोगों द्वारा एक जाति विशेष के लोगों के साथ निर्ममता से की गई मारपीट की नवादा जिले के इंगलिश पथरा गांव की घटना को स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा दबाने की पुरी कोशिश की गई.आदर्शन समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से छापा.इसके बाद सोशल मीडिया ने मानों मुहिम ही चला दी.इसके बाद ही भूमिहार समाज के सिरमौर्य कहे जाने वाले नेताओं की आंखे खुली और सभी का इंगलिश पथरा गांव का दौरा शुरू हुआ.वहां जाने के बाद उन्हें भी वास्तविक स्थिति का पता चला.और तब सरकार से मांगे की जाने लगी.

अब तक केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.सीपी ठाकुर,सांसद डा.अरूण कुमार आदि नेताओं के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों के लोग गांव का दौरा कर चुके हैं.अपराधियों की गिरफ्तारी,ग्रामीणों की सुरक्षा व मुआवजा की मांग करते हुए मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

LEAVE A REPLY