निशिकांत सिंह.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित उद्यमी पंचायत की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकार की पॉलिसी ऐसी बन रही है, जो उद्योग को बढ़ाने में सहायक होगा. उद्यमियों को भी यह देखना होगा कि वे कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे सरकार की बदनामी हो. उन्होंने कहा कि 30 जून से पहले नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2016 बन जायेगी, जिसके लिये आप उद्यमियों के सुझाव को सरकार महत्व देगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जून से लोक शिकायत निवारण अधिनियम लागू हो रहा है। शिकायतों की सुनवाई ही नहीं बल्कि उसका निराकरण का भी अधिकार जनता को प्राप्त होगा. आरटीआई, आरटीपीएस, न्यायालय से संबंधित मामले तथा नौकरी से संबंधित मामले को छोड़कर कोई भी शिकायत के निवारण का अधिकार लोगों को प्राप्त होगा। सुशासन के क्षेत्र में लोक शिकायत निवारण अधिनियम बहुत बड़ा कदम है. इससे आपके बहुत सारे शिकायतों का निपटारा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश के दृष्टिकोण से हमारे यहॉ बहुत बड़ा निवेश नहीं आया है लेकिन हमारा ग्रोथ डबल डिजिट में रहा है.
उन्होंने कहा कि चीनी मिल, फुड प्रोसेसिंग, आई0टी0, टूरिज्म एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनायें हैं. जिस उद्योग में निवेश की संभावनायें हैं, उसी पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि हर सेक्टर के लिये एक कॉमन पॉलिसी बनायेंगे. वैसे उद्योगों को रियायत देना चाहते हैं, जो अधिक से अधिक रोजगार दे सके. उन्होंने कहा कि उद्योग के लिये भूमि का समाधान कैसे हो, इसके लिये आप सभी उद्यमियों को भी प्रयास करना चाहिये. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग लगे, इसके लिये आपलोगों को भी चिन्तन एवं आत्ममंथन करना चाहिये तथा सुझाव देना चाहिये। आपलोगों के प्रस्ताव पर सरकार निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषित करने वाले उद्योग से सरकार किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. वातावरण को प्रदूषित करने वाला उद्योग हमें नहीं चाहिये. उन्होंने कहा कि आज धान का प्रोक्योरमेंट 20 लाख टन है, यह साधारण बात नहीं है। राइस मिल ने धान लेकर चावल लौटाया नहीं. अगर राइस मिल ने किसानों का चावल पचा लिया है तो उस पर एक्शन हो रहा है. हमलोग राइस मिल इन्डस्ट्री के खिलाफ नहीं हैं.
इस अवसर पर अध्यक्ष बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स ओ0पी0 साह, अध्यक्ष बिहार इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन रामलाल खेतान, पूर्व अध्यक्ष बी0आई0ए0 शैलेन्द्र प्रसाद सिन्हा, उपाध्यक्ष बी0आई0ए0 संजय गोयनका, उपाध्यक्ष बी0आई0ए0 ए0के0पी0 सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष बी0आई0ए0 के0पी0एस0 केसरी, अध्यक्ष सर्विस सेक्टर सब कमिटी गोपाल कुमार खेमका, बी0सी0सी0आई0 के सदस्य सुभाष कुमार पटवारी, बी0सी0सी0आई0 के रमेश कुमार गुप्ता, बी0सी0सी0आई0 के जे0पी0 सिंह, उद्यमी नरेन्द्र कुमार, उद्यमी प्रभात कुमार सिन्हा, उद्यमी कौलेश कुमार, उद्यमी राजू गुप्ता एवं बिहार राज्य बुनकर उत्थान महासंघ गया के प्रेम नारायण प्रसाद ने भी निवेश के लिये अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, ऊर्जा एवं वाणिज्यकर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री अशोक चौधरी, विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री रामविचार राय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रधान सचिव उद्योग डॉ0 एस0 सिद्धार्थ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.