रावत सरकार पास,सुप्रीम कोर्ट का फैसला,कांग्रेस 33 व भाजपा के पक्ष में 28 वोट

923
0
SHARE

h-a----_1462844188

नई दिल्ली.उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण में रावत सरकार पास हो गई.सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.फैसले के अनुसार हरीश रावत ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. कांग्रेस को 33 और बीजेपी को 28 वोट मिले. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि बुधवार शाम तक राष्ट्रपति शासन हटा लेंगे.

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के एजी मुकुल रोहतगी ने कहा- ‘ केंद्र सरकार शाम तक राज्य से प्रेसिडेंट रूल हटाने का फैसला करेगा. कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि कांग्रेस को 61 वोट में से 33 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 28 वोट मिले.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उत्तराखंड में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में फ्लोर टेस्ट हुआ था.

मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे फ्लोर टेस्ट की प्रोसिडिंग शुरू हुई थी. 2 घंटे के लिए प्रेसिडेंट रूल हटाया गया. वोटिंग के दौरान ऑब्जर्वर मौजूद रहे. कांग्रेस के 9 बागी विधायक वोट नहीं दे पाए. फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी की गई. नतीजों की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई थी.

LEAVE A REPLY