जदयू के सुप्रीमो बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

2179
0
SHARE

download

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पार्टी सुप्रीमो भी हो गए.दिल्ली में संपन्न राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. बैठक में नीतीश के अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने से पहले शरद यादव ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. शरद यादव ने बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पार्टी की ओर से दी गयी जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि शरद यादव हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे. जानकारी के मुताबिक उससे पहले पार्टी की बैठक में शरद यादव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया जिसके बाद माहौल काफी संवेदनशील हो गया. शरद यादव ने पार्टी के संविधान का हवाला देते हुए चौथी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिये नामांकन नहीं करने का फैसला लिया था. गौरतलब हो कि शरद यादव जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर 2006 से ही कायम थे. पार्टी ने 2013 में इंटरनल पार्टी संविधान में संशोधन करके उन्हें तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था.

LEAVE A REPLY