संवाददाता.पटना.विधायकों के बाद बिहार पुलिस के जवानों ने सोमवार को शराब नहीं पीने का शपथ ली. बीएमपी पांच में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी पीके ठाकुर ने जवानों से लेकर एडीजी स्तर के अधिकारियों को शपथ दिलाई. इस दौरान सभी से एक संकल्प पत्र भी भराया गया.
डीजीपी ने शराब बंदी कानून को पुलिस के लिए चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुए उम्मीद जतायी कि पुलिसकर्मी शराब का सेवन नहीं करने और शराब बंदी कानून को लागू करने में सकारात्मक परिणाम देंगे. अगर कोई पुलिसकर्मी शराब का सेवन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यालय के अलावा कई जिलों में भी पुलिस को शराब न पीने की शपथ दिलाई गई. पटना जंक्शन पर जीआरपी जवानों को एसपी ने शराब नहीं पीने को लेकर शपथ दिलाई. सारण में एसपी ने जवानों को शपथ दिलाया. भागलपुर और मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में अधिकारियों ने जवानों को शराब नहीं पीने का शपथ दिलायी. गौरतलब है कि बिहार में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू हो गया है.इससे पूर्व विधान सभा व विधान परिषद में सभी सदस्यों ने शराब न पीएगें,न पीलाएंगें की शपथ ली थी.