कोलकाता.अंतिम ओवर की चार गेंदों पर चार छक्का लगा और वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के जबड़े से मैच छिनते हुए टी-20 विश्वकप पर कब्जा कर लिया.इंडीज ने एक ही दिन में दो वर्ल्ड कप अपने नाम किए. पहले वुमन टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. इसके बाद मेन्स टीम इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बन गई. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज 19वें ओवर तक हारते दिख रही थी, लेकिन अचानक ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स पर एक के बाद एक 4 छक्के लगाकर वेस्ट इंडीज को जीत दिला दी.
155 रन के जवाब में वेस्ट इंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. उसका पहला विकेट एक रन पर गिरा. चार्ल्स के रूप में वेस्ट इंडीज को पहला झटका लगा. उन्हें जो रूट की बॉल पर स्टोक्स ने कैच किया. इसके बाद गेल (4) भी रूट की बॉल पर स्टोक्स ने कैच किया, जबकि सिमंस बिना स्कोर किए विले की बॉल पर आउट हुए. ब्रावो (25) राशिद की बॉल पर जो रूट के हाथों लपके गए. उन्होंने सैमुअल के साथ 11.3 ओवर में 75 रन की पार्टनरशिप की. आंद्रे रसेल (1) को विले ने स्टोक्स के हाथों लपकवाया, जबकि सैमी 2 रन बनाकर इसी ओवर में आउट हुए. सैमुअल्स ने 85 और ब्रैथवेट ने मात्र दस गेंदों पर नॉट आउट 34 रन बनाए.