निधन के 19 वर्षों बाद मदर टेरेसा को मिलेगा संत का दर्जा

3665
0
SHARE

f37a3f5e4350de444a39b9a159a83664

वेटिकन सिटी. पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने को आज औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी तथा इस कार्य को विधिवत मूर्त रूप देने के लिए 4 सितंबर की तिथि तय की है.कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली मदर टेरेसा के निधन के 19 वर्षों के बाद वेटिकन की ओर से यह कदम उठाया गया है.

पोप फ्रांसिस ने पिछले साल मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार की पुष्टि की थी. मदर का यह चमत्कार ब्राजील के एक व्यक्ति से जुड़ा है, जो ब्रेन ट्‌यूमर से पीड़ित था, जिस मदर ने निजात दिलाई. गौरतलब है कि मदर टेरेसा को वर्ष 2003 में तब ‘धन्य’ घोषित किया था जब उनका पहला चमत्कार सामने आया था. इस चमत्कार में एक महिला को मदर के चमत्कार से पेट के ट्‌यूमर से मुक्ति मिली थी.

LEAVE A REPLY