संवाददाता.रांची. राजधानी रांची नगर के विकास के लिए रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए कुल 1180 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. रविवार को निगम सभाकक्ष में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्तुत किए गए बजट कोपार्षदों ने कुछ संशोधन के साथ पारित कर दिया.
संशोधित बजट 19 मार्च को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थितथे.प्रस्तावित
बजट में निम्नलिखित प्रावधान किए गए हैं.42 करोड़ रुपए शहर की सफाई पर,2 अरब रुपए सीवरेज ड्रेनेज पर,3.5 करोड़ रुपए सिटी बस परिचालन पर,51 करोड़ रुपए खर्च राजीव आवास पर,1 करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी पर,20 करोड़ रुपए फुटपाथ बनाने पर, 22 करोड़ रुपए तालाब सौंदर्यीकरण पर,और 3 करोड़ रुपए टाउन हॉल, कम्युनिटी हॉल पर होंगे खर्च.