2017 तक पूरा हो जायेगा एम्स से दीघा घाट कॉरिडोर का निर्माण- तेजस्वी यादव

1683
0
SHARE

Tej

निशिकांत सिंह.पटना.पटना एम्स से दीघा घाट कॉरिडोर के निर्माण कार्य को 2017 तक पूरा कराने का आश्वासन उपमुख्यमंत्री व पथनिर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने विधान सभा में दिया.वे भवन निर्माण व पथ निर्माण विभाग के अनुदान मांग पर पेश कटौती प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे.सरकार के जवाब के बाद पथ निर्माण विभाग के लिए 65 अरब99 करोड़ 6 लाख 38 हजार रूपये का अनुदान मांग एवं भवन निर्माण के लिए 31 अरब, 80 करोड़ 16 लाख 16 हजार का बजट स्वीकृत की गई.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मीठापुर ऊपरी पुल से भिखारी ठाकुर यारपुर ऊपरी पुल भाया आर ब्लॉक जंक्शन को जोड़ने हेतु एवं मीठापुर फ्लाई ओवर से चिरैयांटांड फ्लाई ओवर भाया करबिगहिया को जोड़ने वाली ऊपरी पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ है.

उपमुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन अनेक योजनाएं यथा आरा बक्सर, पटना गया-डोभी, खगड़िया – बख्तियारपुर, हाजीपुर छपरा, पिपराकोठी रक्सौल, बनारस औरंगाबाद  इत्यादी कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा योजनाओं का कार्यान्वयन गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्यक्रम से कराया जा ता है. राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में गुण नियंत्रक जांच प्रयोगशाला की स्थापना निगम द्वारा की गई है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के किशनगंज में डा. कलाम कृषि महाविद्यालय , पटना में निगम मुख्यालय भवन ए. एन. सिन्हा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल स्टडीज एवं दशरथ मांझी श्रम नियोजन अध्ययन संस्थान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण के उपारांत यह एक वास्तुविदीय नमूना होगा. पटना में विश्व स्तरीय भारतीय नृत्य कला भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा.

 

LEAVE A REPLY