संवाददाता.रांची.झारखंड विधानसभा के संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान प्रमुख विपक्षी झामुमो विधायकों ने हंगामा किया.हंगामे के बीच राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण पूरा किया. विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा.
अभिभाषण के दौरान ही झामुमो विधायकों ने हंगामा कर दिया. कई विधायक हंगामा करते हुए वेल में घुस गए और राज्यपाल के अभिभाषण को सिर्फ कागजी सच्चाई बताया. झामुमो विधायकों ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और स्थानीयता के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया. झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने भी झामुमो विधायकों के विरोध को जायज ठहराया. उन्होंने राज्यपाल से स्थानीयता और लॉ एंड आर्डर पर जवाब मांगा. विधायकों के हंगामे के बीच ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण समाप्त किया. विधानसभा सत्र को देखते हुए एचईसी गेट से लेकर विधानसभा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.