संवाददाता.पटना. ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में जदयू के निलंबित विधायक सरफराज आलम को जीआरपी ने रविवार को गिरफ्तार किया गया और 20हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई. सरफराज से जीआरपी गहन पूछताछ की. शनिवार को भी विधायक सरफराज आलम जीआरपी थाना में पूछताछ के लिए पेश हुए थे.
शनिवार को पूछताछ के दौरान बयानों में विरोधाभास सामने आने पर जीआरपी ने विधायक के सामने ही छेड़छाड़ की शिकार महिला से भी वीडियो क्रांफ्रेंसिंग से बातचीत शुरु कर दी थी. इससे विधायक परेशान हो गए थे. इस पर जीआरपी ने विधायक को छोड़ दिया था, लेकिन वे आज जैसे ही पूछताछ के लिए आए जीआरपी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
विधायक सरफराज आलम के विरुद्ध धारा 341, 323, 290, 354 ए, 504, 34 आईपीसी एवं 137 और 145 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एडीजी (हेडक्वॉर्टर) सुनील कुमार के अनुसार रेल पुलिस की जांच में यह कन्फर्म हो गया है कि विधायक इसमें शामिल थे. उन पर धक्कामुक्की, हंगामा, गलत बर्ताव और छेड़खानी को लेकर केस दर्ज किया गया है.