बिहार में पहला लैक्मे का सैलून

2746
0
SHARE

saloon

संवाददाता.पटना.              शादी-विवाह के खास मौके पर महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने, सौंदर्य सामग्रियों का जाना पहचाना नाम लैक्मे बिहार में अपना पहला सैलून खोला है. खास तौर पर महिलाओं के लिए खुले इस सैलून में उनकी सुंदरता बढ़ाने के लिए कुशल ब्यूटिशियनों द्वारा काम किये जाएंगे. स्थानीय पाटलिपुत्रा कॉलोनी में खुले इस सैलून में पहले महीने फेशियल और बाल कलर करवाने पर 30% छूट मिलेगी. इस अवसर पर सैलून की संचालिका श्वेता सहाय ने बताया कि यहां महिलाओं की सुंदरता बढ़ाने के लिए मुंबई से प्रशिक्षित कारीगरों को बुलाया गया है. क्योंकि शादी-विवाह के इस सीज़न में हर महिला की चाहत होती है कि वो खुबसूरत दिख सके. कम कीमत पर अच्छी सुविधाएं लेने के लिए पटना की महिलाओं को एक बार जरूर लैक्मे के इस नये सैलून में आना चाहिए.

इस अवसर पर लैक्मे सैलून की सुषमा खान ने बताया कि महिलाएं लैक्मे के इन प्रिविलेज लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ कर आकर्षक योजनाओं में शामिल हो सकती हैं. प्रिविलेज लॉयल्टी प्रोग्राम में अभी देश भर में 1 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं. साथ ही खान ने बताया कि पार्टियों के इस मौसम में अब खुद को सुंदर दिखाने में पटना की महिलाएं भी पीछे नहीं रहेंगी क्योंकि लैक्मे सैलून के कुशल कारीगरों द्वारा उनकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए तकनीक के भी नए-नए प्रयोग किये जाएंगे. सैलून के उदघाटन के अवसर पर कंपनी के सीइओ पुष्कराज शेनाई ने कहा कि वे लोग महिलाओं की त्वचा, बाल एवं रूप की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

LEAVE A REPLY