ब्लैक फंगस के 19 नए मामले,दहशत का माहौल

551
0
SHARE

संवाददाता.पटना. राजधानी में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है lब्लैक फंगस के 19 नए मामले सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार  केवल बुधवार को 13 रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। एम्स में 32,आईजीएमएस में 13, पारस हॉस्पिटल में 10, रुबन हॉस्पिटल में 4, हार्ट हॉस्पिटल में 2 ब्लैक फंगस के रोगियों का इलाज पहले से चल रहा है l  अभी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का अभाव दिखाई पड़ रहा है l  आईजी एमएसके डॉक्टर आई एस ठाकुर ने कहा कि इस बीमारी के शोध के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बोर्ड गठन की मांग मेरे द्वारा की गई थी l

 

LEAVE A REPLY