पायलट की सावधानी से बची 180 लोगों की जान

1996
0
SHARE

संवाददाता.रांची.पायलट की समझदारी और सतर्कता की वजह से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दिल्ली की उड़ान भरने के लिए इंडिगों विमान में सवार 180 लोगों की जान बच की।

इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी।लेकिन उड़ान भरने से पहले ही ग्राउंड रन के दौरान पायलट को इसका अहसास हो गया।तत्काल विमान को रोक कर इसी जांच की गयी।फिर तकनीकी खराबी दूर होने के बाद यह विमान विलंब से दिल्ली के लिए उड़ान भर सका।

 

 

LEAVE A REPLY