13वीं राष्ट्रीय तक्षशिला ओपन वाटर तैराकी प्रतियोगिता

404
0
SHARE
Swimming Competition

संवाददाता.पटना.13वी राष्ट्रीय तक्षशिला ओपन वाटर लंबी दूरी तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ शिवा घाट (दीघा) में विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह द्वारा हुआ। प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों से 44 तैराको ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पुरुष वर्ग क्रमशः गौरव कावेरी – पश्चिम बंगाल 1.12.29,2. शोभिक दास -पश्चिम बंगाल- 1.12.50 बिक्रम दता  -पश्चिम बंगाल-  1.19.32 प्राप्त किया | जब कि महिला वर्ग में तैराकों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीया एवं तृतीया स्थान प्राप्त पृथा देवनाथ -पाश्चिम बंगाल 1.16.51, नीलंजना सील – बिहार- 1.17.47 एवं ऋचा शर्मा – पश्चिम बंगाल- 1.19.32 रही |
वहीं दूसरी ओर 13 किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता लॉ कॉलेज घाट, पटना पर संपन्न हुई। प्रतियोगियों के बीच पुरस्कार वितरण श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के हॉल में प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, सड़क निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किया गया | विजयी प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार तैराकी संघ की अध्यक्ष डॉक्टर माया शंकर ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन बिहार तैराकी संघ के सचिव  राम विलास पांडे ने किया। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक भारतीय तैराकी संघ के  एस के तिवारी (झारखण्ड) थे। इस अवसर पर बिहार तैराकी संघ के डी के सिंह, प्रभाकर नंदन प्रसाद, ओ पी राय, मोहन सिन्हा, हीरा सिंह जी, ए एन तिवारी नीरज, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, गुंजन कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY