110 मिमी बारिश में ही पटना हुआ पानी-पानी

900
0
SHARE

pani pani

संवाददाता.पटना.बिहार की राजधानी पटना में 110 मिमी बारिश हुई और पूरा शहर पानी-पानी हो गया. बताते चलें कि पटना स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल है. लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश के बाद के हालात को देखकर कोई नहीं कह सकता कि पटना स्मार्ट सिटी में भी शामिल होने लायक है. पटना में जलजमाव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना के राजेंद्र नगर, कदम कुंआ, पटना स्टेशन रोड, बेली रोड,  चांदमारी रोड समेत राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. सड़क पर घुटने भर से ज्यादा पानी जमा हो गया है.राजेंद्रनगर इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के दिनों में इस इलाके की स्थिति बदतर हो जाती है. नालों की सही से उगाही नहीं की जाती, जिससे बारिश का पानी कई दिनों तक जमा रहता है.पानी इतना है कि कही आने-जाने में भी परेशानी है.स्थिति इतनी बदतर हो गयी कि पटना के डीएम ने उन इलाकों के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया, जिन इलाकों में पानी भर गया है. यह पहला मौका होगा जब शहर के अस्पताल भी डूबे हुए हैं. सिटी के एनएमसीच के आईसीयू वार्ड में भी पानी लगा हुआ है.हालात का जायजा लेने के लिए मेयर सीता साहू जब शहर में निकली तो उन्होंने मीडिया से कहा कि बहुत जल्द पूरे शहर की स्थिति ठीक हो जायेगी. पानी की निकासी के लिए सभी संप हाउस लगातार चल रहे हैं. पानी धीरे-धीरे शहर से निकल जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हालत काफी खराब है लेकिन यह स्थिति पहले से बनी हुई है.गौरतलब हो कि हाल में निगम द्वारा नालों की उड़ाही पर सात करोड़ रुपया खर्च किया गया था.

LEAVE A REPLY