सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच का 10वां वार्षिकोत्सव

303
0
SHARE

संवाददाता. पटना. सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच,वाल्मी, फुलवारीशरीफ,पटना का 10 वां वार्षिकोत्सव में लोकसंगीत,लोकनृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति वाल्मी के सभागार में किया गया।
मुख्य अतिथि इंजीनियर हरि नारायण सेवानिवृत्त,मुख्य अभियंता, शशि रंजन पांडेय सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इनका स्वागत मंच के सचिव महेश चौधरी ने माल्यार्पण करते हुए पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र एवं पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित अतिथियों का स्वागत मंच के पदाधिकारी प्रोफेसर आर•पी• गुप्ता वाल्मीकि चौधरी, कामेश्वर प्रसाद , सचिन कुमार एवं सुधीर कुमार के द्वारा किया गया। मंच के सचिव महेश चौधरी ने सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मंच का निर्माण लोगों में सांस्कृतिक चेतना लाकर उन्हें अपने बिहार की लोक शैली, उसकी महता, सामाजिक समरसता,अपनी मिट्टी, परंपरा और सभ्यता को जोड़ना है।
मनोज कुमार सिन्हा- पूर्व उद्घोषक आकाशवाणी पटना ने मंच के संचालन में खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुरुआत गणेश वंदना- पूजा,अनुष्का एवं जिनिषा, प्रार्थना गीत -सुबह सवेरे -अनन्या,गुरु माता-पिता गुरु बंधु सखा, कथक डांस में दिव्यांशी भजन राम आएंगे -अनन्या, कृष्ण -भजन -अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम -देव दर्शन , अशि,अधव ,रणवीर, दिव्यांशी मातृभूमि को शत-शत गीत- नमन, आयुष रंजन, पंजाबी डांस- दिव्यांशी,प्रत्यूष, श्रीनिका, गुड़िया,युग्म,रेहान, राहुल, राजश्री,सृष्टि श्वेता, उज्जवल,साहित्य,नित्या, अंशिका एवं सत्यकृति राजस्थानी डांस में पूजा, अनुष्का, जिनिषा, शिखा, पुष्पा, श्वेता,रानी ,नेहा और रंजना -लेके प्रभु का नाम डांस में वहां उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
लोकगीत गायिका -मोनिका राज एवं सौरभ राज के गायन वादन ने सबका मनमोहक प्रस्तुति से सभागार तालिया से गूंज उठा। भोजपुरी सिंगर अमन कुमार एवं प्रमोद कुमार की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव – विभोर कर दिया। महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे द्वारा निर्देशित नाटक” सोशल मीडिया से बच्चों को नुकसान “का मंचन किया गया श। सभी कलाकारों एवं प्रतिभावान छात्र /छात्राओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र ,मेडल और पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आम सभा के द्वारा मंच के कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी निर्वाचित किए गए।कार्यक्रम के अंत में सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की गई।