जरूरतमंद लोगों की “श्याम की रसोई” के 100 दिन

635
0
SHARE
Shyam ki Rasoi

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना.जरुरतमंद लोगों को “श्याम की रसोई” के माध्यम से भोजन के साथ-साथ फल वितरण काम लगातार कर रहा है। निःस्वार्थ भाव से जरूरत मन्दों के बीच भोजनादि वितरण करते हुए 19 अगस्त (बृहस्पतिवार) को 100 दिन पूरा किया है।
  100वें दिन के अवसर पर गाँधी मैदान, रेडियो स्टेशन , गोल घर और पटना सिटी में जरूरत मन्दों के बीच भोजन के साथ साथ फल का भी वितरण किया गया। वितरण कार्य का सहयोग, आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने किया।
समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य मे सभी लोगों को आगे बढ़ कर साथ देना चाहिए। इसलिए लोग आगे आऐ और इस संकट की घड़ी में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोगों की दुआयें और “श्याम बाबा की कृपा” आप पर और आपके पूरे परिवार एवं व्यापार पर बनी रहे।समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा एक ही सपना है कि”भूखा सोऐ न कोई अपना।”उक्त अवसर पर सेवा कार्य में बसंत थिरानी, चेतन थिरानी, उज्ज्वल राज, धीरेंद्र गुप्ता, अनिता गुप्ता, समाजसेवी एवं पत्रकार पूजा ऋतुराज और देवी ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

 

 

LEAVE A REPLY