पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज

2359
0
SHARE

12494989_1084963821538024_4231427120959851947_n

संवाददाता.पटना. एक दिन पहले पटना कॉलेज के स्थापना दिवस पर शिक्षा मंत्री के सामने एआईएसएफ कार्यकर्ताओं पर हमले का असर सोमवार को पटना विवि और मगध विवि के कैंपस में दिखाई दिया. छात्र संगठनों के  घोषित राज्यव्यापी चक्काजाम के दौरान पुलिस ने सड़क जाम करनेवाले छात्रों पर लाठी चलाई.

एआईएसएफ के साथ आइसा, दिशा और एआईडीएसओ ने सोमवार को राज्यव्यापी चक्का जाम करने की घोषणा की थी. पटना स्थित कई कॉलेजों व विवि मुख्यालयों में कामबंद कराने में छात्र संगठन पूरी तरह सफल रहे.छात्रों की मांग थी कि एआईएसएफ पर हुए हमले की जांच हो, दोषी पुलिस अधिकारी निलंबित हों. इसी मांग को लेकर सुबह से ही मगध विवि के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कक्षाएं बाधित की गई. घंटे भर ओल्ड बाइपास को जाम किया गया. कमोबेश यही हालत पटना विवि में भी रही. कक्षाएं और मुख्यालय छात्रों ने बंद करा दिया. जब छात्रों ने अशोक राजपथ जाम कराने का प्रयास किया तो पुलिस हरकत में आई और लाठीचार्ज कर दिया. साथ ही पीयू कैंपस में पिछले छह दिनों से धरना दे रहे एआईएसएफ कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर दिया. पटना विवि में कक्षाएं नहीं चली, प्रशासनिक कार्य भी बाधित रहे.

LEAVE A REPLY