नीतीश सरकार के विज्ञापन ने दी थी चेतावनी, लालू जीते तो सभी बाजी बेकार

2556
0
SHARE

Exif_JPEG_420

प्रमोद दत्त

                   2010 आम चुनाव के लगभग सात माह पूर्व तब की नीतीश सरकार द्वारा बिहार का “गौरवशाली अतीत और शानदार वर्तमान “ बताने से संबंधित पूरे पृष्ठ का अखबारों में विज्ञापन (22 मार्च 2010,पी.आर.11207स.सूचना 09-10) दिया गया था.इसमें प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व पत्रकार स्वामीनाथन एस. अंकलेश्वरय्या अय्यर द्वारा लिखे लेख के हिस्से को उद्धृत किया गया था कि- “….मेरा निष्कर्ष है –बिहार का आर्थिक विकास वास्तविक है.लेकिन यह कमजोर है और इस बात पर निर्भर करता है कि अक्तूबर-नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीतते हैं या नहीं.यदि इस चुनाव में लालू प्रसाद जीतते हैं तो बिहार पर लगनेवाली सभी बाजियां बेकार हो जाएगी  “

SHARE
Previous articleप्रेम कुमार होगें नेता प्रतिपक्ष, चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता
Next articleटैक्स में चूक तो होगा परमिट लॉक
सन् 1980 से पत्रकारिता. 1985 से विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव. बहुचर्चित चारा घोटाला सहित कई घोटाला पर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट, चारा घोटाला उजागर करने का विशेष श्रेय. ‘राजनीति गॉसिप’ और ‘दरबारनामा’ कॉलम से विशेष पहचान. ईटीवी बिहार के चर्चित कार्यक्रम ‘सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार’, साधना न्यूज और हमार टीवी के टीआरपी ओरियेंटेड कार्यक्रम ‘पड़ताल - कितना बदला बिहार’ के रिसर्च हेड और विभिन्न चैनलों के लिए पॉलिटिकल पैनलिस्ट. संपर्क – 09431033460

LEAVE A REPLY