जागो मांझी मामले की रामविलास पासवान ने न्यायिक जांच की मांग की

2336
0
SHARE

12924623_1135661676468238_2973564593359474035_n

संवाददाता.पटना. पटना में पत्रकारो से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा की जागो मांझी की भूख से मौत निंदनीय है. राज्य सरकार इस घटना की न्यायिक जांच कराये.
प्रेस वार्ता में रामविलास पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार गरीबो को नहीं दे रही है अनाज, जिसके चलते हुई दलित की मौत । पासवान ने कहा की गरीबो के लिए दिए जा रहे चावल और गेंहू में एक पैसा भी राज्य सरकार नहीं लगाती है पूरा पैसा केंद्र देता है. चावल केंद्र सरकार 30.73 रु के भाव पर 27.73 रु प्रति को सबसिडी देती है जिसमे क्रेता 3 रु किलो से खरीदता है . वहीँ गेंहूँ सरकार 21.82 रु पर 19.82 रु सबसिडी देती जो क्रेता 2 रु किलो के भाव से खरीदता है. इसके बाद भी अगर सही से खदायन उपभोगताओं तक नहीं पहुच रहा इसमें पूरी तरह से राज्य सरकार की बिफलता है . पासवान ने मांग की कई राज्य सबसिडी देते है और उपभोगता को फ्री में चावल गेंहू मिलता है ऐसा बिहार को भी करना चाहिए .
हलाकि पासवान ने जागो मांझी की मौत भूख से ही हुई है इस पर खुल कर कुछ नहीं बोला.

LEAVE A REPLY